मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- सुगौली, निज प्रतिनिधि। सिकरहना नदी के जलस्तर में दूसरे दिन भी वृद्धि रहा। इससे नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है। बेलवतिया रघुनाथपुर मुख्य सड़क, घरमीनीया हॉल्ट स्टेशन से माधोपुर करमवा जाने वाली सड़क विशुनपुरवा -पिपरपाति सड़क, लाल परसा -चिलझपट्टी सड़क पर तीव्र गति के साथ अत्यधिक पानी हो जाने के कारण दूसरे दिन भी आवागमन बाधित रहा। साथ ही भवानीपुर, कैथवलिया में सिकरहना नदी का भारी दबाव बना हुआ है। वहीं भवानीपुर से गोरीगांवा के बीच सोमवार की देर शाम सिकरहना नदी का करीब 50 फीट बांध टूट जाने से प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्रों में बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है। बाढ़ का पानी दूसरे दिन अपना दायरा बढ़ाते हुए नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, छह, सात, नौ, दस, ग्यारह , बारह, तेरह, चौदह, अठा...