श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती,संवाददाता। दिव्यांग बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सुगम्य वर्कशीट की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से कक्षा एक से आठ तक के दिव्यांग छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। जिले के विभिन्न स्कूलों में 2900 छात्र पंजीकृत हैं। जिनमें से दृष्टिबाधित बच्चों को छोड़ कर सभी को वर्कशीट को वितरण किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विद्यालयों में ऐसे बच्चे जो श्रवण दिव्यांग, अस्थि दिव्यांग, मानसिक मंदित, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी आदि दिव्यांगता के हैं उनके लिए वर्कशीट की व्यवस्था की गयी है। चूंकि दिव्यांग बच्चों की सीखने की गति और आवश्यकता अलग-अलग होती है इसलिए सुगम्य वर्कबुक में गतिविधियां और अभ्यास उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार तैयार किए गये हैं जिससे वे अपने अनुसार सीख सकें। जिला समन्वयक अजीत कुम...