रुडकी, दिसम्बर 31 -- इस बार नया साल रवि योग और चतुर ग्रही योग में शुरू हो रहा है। ऐसे में पंडितों के अनुसार यह साल सुख-समृद्धि के साथ ही राजनीतिक उधल-पुथल भी लेकर आ रहा है। हालांकि इस बार चंद्रमा और बृहस्पति की जन्म मानस पर विशेष कृपा भी बनी रहेगी। ज्योतिष पंडित राकेश चंद शुक्ला ने बताया कि इस बार नया साल रवि योग और चतुर ग्रही योग के साथ शुरू हो रहा है। धनु राशि में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र की युति जहां एक तरफ सुख समृद्धि का संकेत देती है, वहीं चतुर्ग्रही योग बनने से पृथ्वी पर उपद्रव और राजनीतिक उथल-पुथल की भी संभावना बन रही है। ऐसा कहा गया है कि एक राशि पर जब भी चार या पांच ग्रह संचार करते हैं तो पृथ्वी पर जल प्लावन व उथल-पुथल की स्थिति बनती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...