बांका, दिसम्बर 28 -- रजौन(बांका)।निज संवाददाता शहरों से अब ड्रग्स सहित ब्राउन शुगर जैसे जानलेवा ड्रग्स अब देहात में भी पूरी तरह अपना पाव पसार चुका है। प्रखंड क्षेत्र में इस सफेद मीठे जहर का असर तेजी से फैल रहा है। इस धंधे में शामिल कारोबारी जहां मालोमाल हो रहे है, वहीं युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। कहा तो जा रहा है कि बिहार सहित कुछ जिलों तक ब्राउन शुगर का डिलेवरी देने वाले गिरोहों में एक गिरोह भी यहां बैठा है। नशीली गोलियां और कफ सिरप अब दवा की दुकानों तक सीमित न रहकर अवैध रूप से युवाओं के हाथों तक पहुँच रही हैं। वही सुखा जहर ब्राउन शुगर भी अब रजौन, पुनसिया बाजार ही नहीं बल्कि इसके विक्रेताओं का जाल ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। इस धीमे जहर की चपेट में आकर कई हंसते-खेलते परिवार उजड़ने की कगार पर हैं। शाम ढलते ही कई सुनसान इलाकों में कम उ...