किशनगंज, जुलाई 15 -- पौआखाली, एक संवाददाता। सुखानी थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 107 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। सुखानी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक स्विफ्ट कार से शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है। इसकी सूचना सुखानी थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार को मिली वैसे ही थाना प्रभारी ने अपने दलबल के साथ तातपौवा 327 ई नेशनल हाईवे के सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान ठाकुरगंज की ओर से एक सादा रंग की स्विफ्ट कार से 107 लीटर विदेशी शराब जब्त की। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति मुर्तजा, थाना कमतोल, जिला दरभंगा का रहने वाला है और दूसरा संजीत कुमार साह थाना अरेर जिला मधुबनी का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...