काशीपुर, जनवरी 14 -- काशीपुर, संवाददाता। हल्द्वानी के गौलपार स्थित एक होटल में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले ग्राम पैगा निवासी युवा किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में गठित एसआईटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। बुधवार को काशीपुर क्षेत्र में गठित तीन टीमों ने नामजद आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हो गए। एसआईटी द्वारा लगातार दबिश के साथ साक्ष्य संकलन की कार्रवाई भी की जा रही है। टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जैसे ही सोशल मीडिया पर मृतक सुखवंत सिंह का वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद सभी नामजद आरोपी भूमिगत हो गए। बुधवार को एसआईटी की टीम मृतक के घर भी पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारियां जुटाईं। उधर, मृतक किसान की पत्नी प्रदीप कौर ने कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार और एसएसपी पर पूरा भरोस...