शिमला, अक्टूबर 8 -- हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के हजारों कर्मचारियों, दिहाड़ीदारों और पंचायत व शहरी निकाय प्रतिनिधियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने विभिन्न वर्गों के मानदेयों और दिहाड़ी में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कार्यरत 21,115 मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर अब इसे 5000 रुपये मासिक कर दिया गया है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। 877 एसएमसी सी एंड वी अध्यापकों का मानदेय 15,509 रुपये से बढ़ाकर 16,009 रुपये कर दिया गया है। 833 एसएमसी लेक्चरार और डीपीई का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर अब 19,378 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 491 एसएमसी टीजीटी शिक्षकों...