शिमला, नवम्बर 24 -- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। साथ ही हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए राहत और रोजगार का पिटारा खोला गया। पंचायतों के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन को भी मंजूरी प्रदान की गई। इससे पंचायत चुनाव में देरी होने की आशंका है। कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 1000 रोगी मित्र पदों पर भर्ती करने के साथ पुलिस विभाग में 800 कांस्टेबलों की भर्ती करने को मंजूरी दी है।आपदा राहत पैकेज बढ़ाया कैबिनेट ने आपदा राहत पैकेज बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत आगजनी या प्राकृतिक आपदा में पूरा मकान सामान सहित क्षतिग्रस्त होने पर प्रभावित परिवार को अब आठ लाख रुपये दिए जाएंगे। इस आठ लाख रुपये में मकान क्षति के लिए सात लाख रुपये और घरेलू सामान के नुकसान की भरप...