मधुबनी, सितम्बर 13 -- खजौली। सुक्की पंचायत स्थित कचहरी महादेव मंदिर परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय श्री-श्री 108 श्री जीमूतवाहन जितिया पूजा-सह-मेला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। लगातार आठ वर्षों से हो रहे इस आयोजन की शुरुआत इस बार भी 551 कन्याओं की भव्य कलश शोभा यात्रा से हुई। कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सतीश गोईत, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, सरपंच अरुण कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह और अन्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। गाजे-बाजे और जयकारों के बीच निकली यह यात्रा पूरे सुक्की ग्राम की परिक्रमा करती हुई कमला नदी के साइफन घाट पहुंची, जहां से जल लेकर पुन: मंदिर परिसर में लौटकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित विशेश्वर झा एवं पुजारी राम ठाकुर द्वारा कलश स्थापना की गई। कार्यक...