नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट में सेटलमेंट के लिए आवेदन दिया है। उसने शिकायतकर्ता को जबरन वसूली के मामले में 217 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है। आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि इस पेशकश को अपराध स्वीकार करना नहीं माना जाएगा। जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत शर्मा के समक्ष एक आवेदन दायर किया है। इसमें उसने शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में 217 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है। यह आवेदन उनके वकील अनंत मलिक के माध्यम से दायर किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि इस पेशकश को अपराध स्वीकार करना नहीं माना जाएगा। मामले की सुनवाई 3 जनवरी 2026 को होनी है। आवेदन में पक्षो...