सुकमा, सितम्बर 18 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पो (35) को मार गिराया। यह मुठभेड़ गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगल में हुई। सुरक्षाबलों ने इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया था। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बूस्की नुप्पो की डेड बॉडी हथियार समेत बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) को एक नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। इसी दौरान सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जब इलाके में तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें एक म...