भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बांका । सुईया-कटोरिया मुख्य सड़क टोनापाथर के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुईया थाना के अवर निरीक्षक आकाश आर्यन, उपेंद्र कुमार सिंह और अहमद सबा खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल भेजा। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जाती है। वहीं दूसरी ओर, सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक मिठ्ठू यादव (22 वर्ष), निवासी गढ़ुआ, को इलाज के लिए देवघर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लगातार हो रहे सड़क हादसों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्द...