रामगढ़, सितम्बर 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सुइयाडीह ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आदि कर्मयोगी अभियान के लिए सुइयाडीह को चिन्हित करने पर नाराजगी जताई गई। सुइयाडीह ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासी बहुल गांवों को चिह्नित कर ग्रामसभा के माध्यम से फ़ैसिलिटर टीम का गठन कर कल्याण शाखा की ओर से समग्र विकास योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। लेकिन टोंगी पंचायत के मुखिया और पंसस ने जानबूझ कर सुइयाडीह गांव को सूची से बाहर कर दिया। वहीं टोंगी पंचायत के अन्य तीन गांव बुंडू, टोंगी और बसरिया को इस योजना में शामिल किया गया है। जबकि सुइयाडीह को पूर्ण रूप से आदिवासी बहुल गांव होते हुए वंचित किया गया है। सुइयाडीह के ग्रामीणों ने संबंधित अ...