कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा निवासी आदित्य कुमार ने बताया कि उसने स्थानीय गांव स्थित अपनी जमीन में सुअर पालन कर रखा है। 11 नवंबर की रात बाड़े में सो रहा था। मध्य रात्रि के करीब नींद खुली तो देखा कि बाड़े की दीवार टूटी थी। संदीपन घाट इलाके के असदुल्लागंज गांव का उमेश पुत्र दूखी अपने तीन अन्य साथियों के साथ तीन सुअर चोरी कर ले जा रहा था। टोकने पर उसने तमंचा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर शुक्रवार को मुकदमा कायम कर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...