बागेश्वर, जनवरी 13 -- कांडा। तहसील क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। मंगलवार को दो-अलग-अलग घटनाओं में जंगली सुअरों ने नेपाली मजदूरों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। उसके साथी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार को क्षेत्र में जंगली सुअरों के दो हमले हो गए। एक हमले में धपोलासेरा सानीउडियार सड़क में काम कर रहे 18 वर्षीय नेपाली मूल के त्रिलोक पुत्र पहल सिंह पर हुआ। वह अपने साथियों को कुछ सामग्री देने के लिए जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...