लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती स्वामी विवेकानंद बाल उद्यान में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जयंती समारोह के समापन अवसर पर धार्मिक वातावरण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसे पंडित बृजेश तिवारी और उनके सहयोगियों ने विधिवत रूप से संपन्न कराया। पाठ के दौरान पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शशि बाला रावड़ा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और विचार आज भी समाज और विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्श आत्मबल, सेवा और राष्ट्रनिर्माण की दिशा दिखाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सद्भाव बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शशि बाला रावड़ा ने सुंदरकां...