गढ़वा, दिसम्बर 22 -- कांडी, प्रतिनिधि। झारखंड उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद स्थानीय प्रशासन सुंडीपुर स्थित मध्य विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में सोमवार को विद्यालय परिसर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कब्जाधारियों ने खुद से अवैध निर्माण नहीं हटाया तो जेसीबी लगा बलपूर्वक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। विदित हो कि सुंडीपुर मध्य विद्यालय वर्ष 1918 से स्थापित है। लंबे समय से विद्यालय की बेशकीमती भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा नाजायज तरीके से अवैध कब्जा जमाया गया है। अतिक्रमणकारियों की सूची में मुख्य रूप से सुरेश राम और डीलर बुधन सहित अन्य लोग शामिल हैं। अंचल कार्यालय द्वारा पूर्व में ही नोटिस निर्गत कर पिछले ...