चम्पावत, दिसम्बर 22 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट के सुंई पऊ में गुलदार की दहशत है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने को लेकर पिंजरा लगाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को वन विभाग के दफ्तर में ज्ञापन दिया। सुंई पऊ के प्रधान योगेश ओली, क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमांशु ओली और मंटू ओली ने वन विभाग कार्यालय में दिए ज्ञापन में बताया कि रविवार शाम को ग्राम पंचायत सुंई पऊ के सिमला तोक में गुलदार घर के आगे बैठा दिखाई दिया। शोर मचाने पर गुलदार ने कुत्ते पर झपट्टा मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि गलचौड़ा से घर लौट रहे विवेक जोशी, धीरज जोशी, विनोद ओली, ललित ओली को गुलदार दिखाई दिया उनके शोर मचाने के बाद वन्यजीव जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर रेंजर एनडी पांडे ने बताया क...