नई दिल्ली, जनवरी 6 -- नेटफ्लिक्स पर कई चाइनीज सीरीज हैं, फिर भी लोगों के मन में ये सवाल घूमता रहता है कि कौन-सी सीरीज देखें। आइए आपके इस सवाल का जवाब देते हैं। एक रोमांटिक सीरीज के बारे में बताते हैं जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7 से ज्यादा है। ये सीरीज 2025 में शुरू हुई थी और अभी भी इसके नए एपिसोड्स आ रहे हैं।क्यों खास है ये सीरीज? इस सीरीज का नाम 'शाइन ऑन मी' है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है। इस सीरीज में ज्यादा किसिंग सीन्स नहीं हैं इसलिए आप इसे सबके साथ देख सकते हैं। अगर आपको ऑफिस रोमांस देखने में मजा आता है तो ये सीरीज आपके लिए ही है। इसमें ऑफिस रोमांस और कॉलेज रोमांस, दोनों दिखाए गए हैं।स्टार कास्ट झाओ जिनमाई (Zhao Jinmai) ने इस सीरीज में लीड रोल प्ले किया है। उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। उन्होंने इस सीरीज में लड़की के स्ट्रगल को बहुत अच...