बाराबंकी, जनवरी 23 -- रामसनेहीघाट। जिला पंचायत द्वारा 16.25 लाख रुपये की लागत से बीर संपर्क मार्ग से खेवली तक बनने वाली 240 मीटर लंबी सीसी सड़क का शिलान्यास नेता जवाहर वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जवाहर वर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण से बीर, खेवली, लालपुरवा, उमरापुर सहित कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और विकसित गांव की सोच के कारण गांव-गांव विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधान उदय राज रावत, प्रधान जितेंद्र शर्मा, सुनील वर्मा, अमित शाह...