लखनऊ, दिसम्बर 19 -- सीतापुर रोड सैरपुर इलाके में निजी कंपनी कंर्मी आदित्य नारायण पांडेय पर हमला कर आंख फोड़ने के मामले में पुलिस को संदिग्ध बुलेट सवारों की फुटेज मिली है। पुलिस अब आदित्य की महिला मित्र के बयान दर्ज कराकर उनसे संदिग्धों की पहचान कराएगी। थानाप्रभारी सैरपुर मनोज कुमार कोरी के मुताबिक फौजी ढाबे के आस पास की सीसी फुटेज खंगाली गई थी। पुलिस टीम को एक फुटेज मिली है। जिसमें संदिग्ध बुलेट सवार दिखे हैं। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि बुलेट सवारों के पत्थर मारने के बाद कार का शीशा टूटा और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर एक दुकान में घुस गई। इसी हादसे में आदित्य घायल हुए और उनकी आंख फूट गई थी। थानाप्रभारी ने बताया कि आदित्य के साथ बैठी उनकी महिला मित्र को फुटेज दिखवाकर संदिग्धों की पहचान कराई जाएगी। आदित्य 27 नवंबर की रात सीतापु...