कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जीरो फैटैलिटी डिस्ट्रिक्ट योजना से संबंधित बिंदुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जिले के जिले के नौ सीसी टीमों के 36 पुलिस व आरसीटी के 22 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। मेदांता अस्पताल लखनऊ के डॉ. आशुतोष सिंह ने प्रशिक्षण में थाना कसया, कोतवाली हाटा, कोतवाली पडरौना, थाना तमकुहीराज, थाना कप्तानगंज, थाना रामकोला, थाना नेबुआ नौरंगिया तथा थाना अहिरौली बाजार में गठित क्रिटिकल कॉरिडोर (सीसी) टीमों में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित कि...