सीवान, दिसम्बर 18 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार स्थित हाजी गुलाम अरशद कॉम्प्लेक्स में एसबीआई एटीएम को काटकर उसमें नगद रखे गए 27 लाख 32 हजार के कैश बॉक्स को चोरी करने के मामले में एटीएम वेंडर हिटाची कंपनी की लीगल टीम ने पुलिस को आवेदन दिया है। इस संबंध में कंपनी के लीगल अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि हिटाची कंपनी के द्वारा एटीएम मशीनों की देखरेख की जाती है। टेढ़ीघाट स्थित एटीएम मशीन को 16 दिसंबर को किसी समय चोरों ने एटीएम मशीन के अलार्म सिस्टम और कैमरे को क्षतिग्रस्त कर गैस कटर की मशीन से काटकर 27 लाख 32 हजार रुपए की चोरी की है। एटीएम मशीन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा रही है जिसकी...