प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के चौफटका पुल पर बेकाबू कार बुधवार की सुबह तीन बाइक व एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार भाग गई थी। हादसे में एक युवक की मौत और तीन घायल हो गए थे। पुलिस को फरार कार की प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज दिखी है। पुलिस कार के नंबर और फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। प्रयागराज के राजरूपपुर में दस दिन पहले जगुआर कार ने छह लोगों को टक्कर मारी थी। उस घटना में एक व्यक्ति की मौत और छह लोग घायल हो गए थे। अब चौफटका पुल पर बुधवार की सुबह हिट एंड रन की एक और वारदात से खलबली मच गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइकों के परखचे उड़ गए। हादसे में प्रीतमनगर निवासी बाइक सवार रोहित कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि मंजू देवी, विद्याभूषण और संजय अग्रहरि घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस को कार ...