वरिष्ठ संवाददाता, जून 6 -- यूपी के गोरखपुर के खोराबार इलाके में 28 फरवरी को 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना नहीं हुई थी। सीसीटीवी कैमरे की जांच में इसका खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों पर से गैंगरेप की धारा हटाकर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। गैंगरेप का दाग धुलते ही जेल में बंद चार आरोपियों की जमानत मंजूर हो गई और वे बाहर आ गए। अब किशोरी के प्रेमी पर दुष्कर्म और उसके साथियों पर मारपीट और एससी-एसटी का केस चलेगा। किशोरी की मां की तहरीर पर क्षेत्र के ही किशोरी के प्रेमी शिवम गुप्ता, तौहिद खान सोनू, रंजीत व एक बाल अपचारी के साथ ही तीन अज्ञात पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया और इस केस की जांच शुरू की। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया है कि 28 फरवरी को बेटी मेर...