हरिद्वार, जून 3 -- भागीरथी नगर कॉलोनी में एक घर से नगदी और जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार विकास बेलवाल निवासी ग्राम पंचायत टिहरी भागीरथी नगर कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि 27 मई को वह चंडीगढ़ गया था। घर पर उसकी मां अकेली थी। दोपहर में उसकी मां सीता देवी घर पर ताला लगाकर पड़ोस में खाना खाने गई थी। जब वह खाना खाकर वापस लौटी तो कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और समान खुर्द बुर्द पड़ा था। अलमारी खोलकर देखा तो उसमें रखे 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक और सोने की अंगूठी, चेन आदि सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...