खगडि़या, दिसम्बर 24 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि नगर पंचायत परबत्ता क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। इसको लेकर बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। यह बातें नगर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित वार्ड पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए नगर चेयरमैन अर्चना देवी ने ंमगलवार को कही। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कर हर प्रमुख चौक-चौराहों सहित सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम नगर पंचायत के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत होते विकास कार्यों को लेकर ही कार्यों वार्ड पार्षदों ने अपने -अपने विचार व्यक्त किए। इधर चेयरमेन अर्चना देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड पार्षदों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने, उनकी बातों को...