देवरिया, अक्टूबर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। मारपीट में घायलों की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेडिको लीगल होगा। सीएमओ ने निर्देशानुसार मेडिकोलीगल करने को सभी अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें अस्पताल में मेडिको लीगल वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। डाक्टर को इंजरी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट साफ-साफ लिखने को कहा है, जिससे आसानी से पढ़ा जा सकें। मेडिको लीगल का दिनांक और समय रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार गुप्ता ने मेडिकोलीगल के संबंध में 29 सितंबर को जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव सिंह प्रशासनिक जज द्वारा 15 नवंबर-24 ...