प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी गौरा में इलाज कराया। थाना फतनपुर के बीरापुर निवासी ग्राम प्रधान ईश्वर चंद्र जायसवाल शुक्रवार शाम बीरापुर बाजार में बिजली के खंभे पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहे थे। इसी दौरान खंभे के नजदीक निवासी डॉ. रवि जायसवाल से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी होते-होते दोनों पक्षों में हाथापाई वह ईंट पत्थर लाठी डंडे चलने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल एक पक्ष के रवि जायसवाल व रामआसरे जायसवाल दूसरे पक्ष के ईश्वर चंद जायसवाल घायल हो गए। पुलिस ने सभी का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। थाना अध्...