मेरठ, दिसम्बर 28 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड स्थित स्पोर्ट्स रूम में तीरंदाजी आर्चरी के महंगे उपकरणों की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने स्पोर्ट्स रूम का लॉकर तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये की कीमत के तीरंदाजी उपकरण चोरी कर लिए। जब चोरी की जानकारी छात्रों को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन ने घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। खिलाड़ी हरकेश ने बताया कि अन्य साथियों के साथ शुक्रवार शाम अभ्यास कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब दस बजे खिलाड़ी कृष्णा अभ्यास के लिए पहुंचे तो स्पोर्ट्स रुम के ताले टूटे मिले। खिलाड़ी और अन्य छात्रों को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर दर्जनों छात्रों ने हंगामा किया। खिलाड़ियों के अनुसार चोरी हुए सामान में एक ...