मेरठ, सितम्बर 9 -- 22 सितंबर को प्रस्तावित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में 242 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। विवि ने सोमवार को स्वर्ण पदक और विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्रों की अनंतिम घोषणा कर दी। छात्र आज से www.ccsuniversity.ac.in पर स्वर्ण पदकों की सूची देख सकेंगे। विवि के अनुसार यदि किसी छात्र को पदकों पर कोई आपत्ति है तो वह 10 सितंबर की शाम चार बजे तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी भी छात्र की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एक-एक, चौ.चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार दो, 62 प्रायोजित स्वर्ण पदक और 174 कुलपति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। 14 मेधावियों को विशिष्ठ योग्यता प्रमाण पत्र मिलेंगे। 2024 के भी दो छात्रों को स्वर्ण पदक मिलेंग...