बोकारो, जून 2 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल अर्पिता महिला मंडल रांची अंतर्गत बीएंडके प्रक्षेत्र अर्पिता महिला मंडल समिति ने बेरमो के गांधीनगर बारीग्राम स्थित बाबा बटेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पौधरोपण प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार की धर्मपत्नी श्वेता सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान समिति की सुनीता गैवाल, प्रियंका चौबे, सुजाता पंडित, सरिता सिंह व रिंकी चंद्रा शामिल रही। आम व अमरूद सहित गुड़हल फूल के पौधे लगाए गए। मंदिर परिसर में कुल 21 पौधे लगाए गए। श्वेता सिंह ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से कहा कि किए गए लगाए गए पौधों की देखभाल करें ताकि आने वाले समय में वृक्ष फल के साथ-साथ गर्मी के मौसम में छाया प्रदान कर सके। मंदिर कमेटी के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, समाजसेवी सुनील क...