गिरडीह, जनवरी 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय परिवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस अवसर पर शिक्षक नव कुमार हलदर ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विजय कुमार पाठक ने भी नेता जी के साहसिक कार्यों को बतलाया। तत्पश्चात नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इससे पूर्व गुरूवार को विद्यालय के अलग-अलग हाउस के बीच प्रदर्शनी पट प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें सभी हाउस के बच्चों ने अपने विषय के अनुसार प्रदर्शनी पट को सजाकर उसके महत्वपूर्ण बिंदुओं के निर्णायकों को बतलाया। इस प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका में बीएनएस डीएवी, डीपीएस और एसएसवीएम के शिक्...