गिरडीह, जुलाई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना में सीसीएल कर्मियों पर कोयला चोरों द्वारा किये गये हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह प्राथमिकी सीसीएल सुरक्षा विभाग में एसएसआई के पद पर कार्यरत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुण्डी निवासी मनोज सुण्डी के शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तैतरिया टोला खण्डीहा निवासी दिलीप साव, खण्डीहा निवासी छोटू दास एवं दिलीप दास को नामजद एवं 20-25 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राथमिकी में आरोपियों पर दबंगई दिखाते हुए सीसीएल कर्मी एवं गार्ड के साथ मारपीट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। चार कर्मी एवं चार गार्ड हुए हैं घायल : दर्ज कराये गये प्राथमिकी में एएसआई...