मुंगेर, जनवरी 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में सोमवार को अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर सेलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। बैठक में कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय सहित सेलेक्शन कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के 11 माह के सेवा विस्तार से संबंधित कॉलेजों द्वारा भेजी गई सीसीआर (कॉन्फिडेंशियल कैरेक्टर रिपोर्ट) की समीक्षा की गई। साथ ही अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि सीसीआर के आधार पर ही अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जाएगा। सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इस संब...