मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीवान कोर्ट के पेशकार संजय कुमार ठाकुर के अहियापुर थाने के चांदनबखरी गांव स्थित घर को गुरुवार रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला काटकर एक लाख के अधिक का सामान चोरी कर लिया। मामले में पेशकर के पुत्र श्वेतांक शेखर ने शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें चोरों की वारदात सामने आई है। इधर, श्वेतांक शेखर ने पुलिस को बताया कि वह लॉ की पढ़ाई करता है। दो माह से परिवार के पास सीवान में रह रहा था। गांव स्थित घर बंद था। सुबह में पड़ोस के कुछ लोगों ने मोबाइल पर घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी। यहां आने पर देखा कि घर से गैस चूल्हा, सिलेंडर, सूट केस करीब दस हजार रुपये समेत करीब एक लाख से अधिक का सामान च...