मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के घरवाह गांव सीवान के नाले में मंगलवार की दोपहर स्नान कर रहे बालक की डूबने से मौत हो गई। नाले में लगभग छह फीट पानी बह रहा था। घरवाह गांव निवासी गुड्डू उर्फ विजय यादव का 11 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद यादव दोपहर अपने दो साथियों के साथ घर से निकला। वह घर से कुछ दूर सीवान में सामुदायिक शौचालय के पीछे पुलिया के नीचे नाला में नहाने चला गया। सीवान को जोड़ने वाले नाले में लगभग छह फीट पानी बह रहा था। बालक उसी नाले में स्नान करने लगा। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से प्रेमचंद डूबने लगा। साथियों के शोर मचाने पर सीवान में मौजूद ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से नाले में डूबे बालक को बाहर निकाला गया। सूचना पर पिता गुड्डू भी पहुंच गए। उन्होंने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य कें...