सीवान, दिसम्बर 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। जिले के अलग - अलग प्रखंड के दो शिक्षकों को बिहार विधानसभा के सभागार में टीएफएम प्रतिभा शिक्षक सम्मान समारोह 2025 के तहत सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार तथा एनसीईआरटी के उप निदेशक संजय कुमार सिंह शामिल हुए। इसमें सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भगवानपुर हाट प्रखंड के एनपीएस खैरवां मुसहर टोला के प्रधान शिक्षक शैलेश कुमार व सिसवन प्रखंड के मिडिल स्कूल हुसैना बंगरा के शिक्षक अखिलेश कुमार को सम्मानित किया गया है। दोनों शिक्षकों के सम्मानित होने पर शिक्षक समाज में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...