सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र में प्रताप नगर वार्ड 22 में सीवान एएसपी के भाई के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया। मेहसौल थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में चोरी का सामान बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेहसौल पूर्वी मोहल्ला निवासी मो. गुलाब एवं राजोपट्टी निवासी मो. मनौव्वर के रूप में की गई है। चोरों के पास से चोरी के चांदी के आभूषण, एक टीवी, दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह ने बताया कि मो. गुलाब का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ में गुलाब ने स्वीकार किया कि उसने चोरी कर सामान मो. मनौव्वर के हाथ बेच दिया था। पुलिस ने दोन...