लखनऊ, जून 12 -- पानी की सप्लाई और सीवर समस्या के निस्तारण की जमीनी हकीकत देखने के लिए बुधवार को जलकल महाप्रबंधक ने कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और स्वेज इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने जलकल विभाग में आईजीआरएस, कंट्रोल रूम और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जोन-3, जोन-6 और जोन-7 में सीवर से जुड़ी शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं हो रहा है। इस पर महाप्रबंधक ने संबंधित अधिशासी अभियंताओं और स्वेज इंडिया से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी। गर्मी को देखते हुए पानी की सप्लाई और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी अभि...