अयोध्या, जनवरी 24 -- अयोध्या, संवाददाता। महानगर में अमृत योजना के तहत बिछायी गई सीवर लाइन से हजारों घरों के कनेक्शन तो जोड़ दिये गए हैं। लेकिन सीवर की मुख्य लाइप एसटीपी से न जुड़ने के कारण सीवर के चेम्बर जगह-जगह ओवरफ्लो हो रहे हैं। निकासी की समस्या से परेशान लोग अब अपने घरों में सीवर से जुडे़ कनेक्शन कोट तोड़ कर अलग कर पुरानी तरीके से जल निकासी की जुगत कर रहे हैं। अफीम कोठी से लेकर एसटीपी तक अभी मुख्य सीवर पाइप को कनेक्ट न किये जाने के कारण घरों का पानी सीवर में जा रहा है लेकिन एसटीपी तक नहीं पहुंच पा रहा है। यह समस्या शहर के विक्रमादित्य नगर वार्ड अन्तर्गत कई मोहल्लों में आ रही है। बताते हैं कि अंगूरीबाग आवास विकास कालोनी, खुर्द महल के इंट्री गेट पर, दिलकुशा, मोतीमहल के पास करीब 100 मकान है। इनमें 15 से 20 घरों के कनेक्शन सीवर है, लेकिन ...