बाराबंकी, जनवरी 15 -- टिकैतनगर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत आल्हनमऊ के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से उल्टे सीवर का पानी घरों में घुस रहा हे। गलियों में पसरे सीवर के पानी के बीच लोग आने जाने को विवश हो रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। विकास खंड पूरेडलई अंतर्गत ग्राम पंचायत आल्हनमऊ की बजबजा रहीं गालियां और सड़कें जैसे सस्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रही हैं। गांव की अधिकांश नाले नालियों का पानी सड़कों गलियों में गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा था। गांव की हालत देख कर प्रतीत हो रहा था कि मानो बीते कई महीनों से उक्त गांव में कोई साफ सफाई करने ही न आया हो। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार उसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण वह सभी उसी गंदगी के साथ साथ दुर्गंध भ...