फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- फरीदाबाद। शहर में बढ़ते कोहरे के बीच सीवर के खुले मैनहोल लोगों की जान पर भारी पड़ सकते हैं। नगर निगम के दावों के बावजूद कई इलाकों में खुले पड़े मैनहोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। खासकर सुबह और रात के समय जब दृश्यता बेहद कम हो जाती है, तब पैदल चलने वालों, दोपहिया वाहन चालकों और साइकिल सवारों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। शहर में सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है। एनआईटी एक, तीन, पांच, राजीव कॉलोनी, नंगला भड़ाना रोड, पटेल चौक, सेक्टर-12 और ग्रेटर फरीदाबाद के कई हिस्सों में जगह-जगह मैनहोल खुले पड़े हैं। कई स्थानों पर मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं तो कई जगह पूरी तरह गायब हैं। कुछ मैनहोल पर लकड़ी की पटरी या पत्थर रखकर खानापूर्ति की गई है। वहीं हार्डवेयर-सोहना रोड पर जगह -जगह बीच सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। ह...