रामपुर, नवम्बर 15 -- बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन द्वारा तीन महीने पहले बंद कराए गए पोल्ट्री फार्म को पुनः संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं के साथ तहसील पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया और अपना ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार दोपहर सिहौर गांव के नागरिक भाकियू- टिकैत के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। वहां अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने प्रदर्शन किया। इन आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इसी वर्ष के बीते अगस्त माह में सिहौर गांव स्थित पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके चलते प्रशासन ने उसे सील कर दिया था। अब इस पोल्ट्री फॉर्म को उसके संचालकों द्वारा पुनः खोलने की कोशिश की जा रही है और बाहर से चूजे भी मंगाए जा रहे हैं। इससे पूरे ...