अमरोहा, जनवरी 23 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग स्तर से लगाई गई सील को तोड़कर प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर घबराहट में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मुरादाबाद ले जाते वक्त प्रसूता की मौत हो गई। गुस्साए मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा किया तो आरोपी संचालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग स्तर से अभियान चलाते हुए क्षेत्र में संचालित 10 आयुष अस्पतालों की ओटी सील की गई थीं। आरोप है कि इसके बाद भी कुछ अस्पताल संचालक नियम-कानून को ताक पर रख ओटी का संचालन जारी रखे थे। पूर्व में स्थानीय महादेव चुंगी स्थित एक अस्पताल पर भी फर्जी रूप से ओटी संचालित होने की शिकायत पर सील करने की कार्रवाई की गई थी। इस बीच...