सोनभद्र, जनवरी 19 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी मोड़ स्थित नीरज होम्योहाल के मामले में स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहले से सील किए गए इस अस्पताल को सोमवार को होम्योपैथिक विभाग की जांच के बाद सब सही बताते हुए दोबारा खुलवा दिया गया, जिससे विभागीय कार्रवाई की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। नीरज होम्योहाल में होम्योपैथी की आड़ में एलोपैथिक इलाज और दवाओं की बिक्री की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के सह नोडल अधिकारी डा.गुरु प्रसाद ने पांच दिनों पूर्व अस्पताल को सील कर दिया था। इसके बाद शनिवार को सील के बाद भी अस्पताल के संचालन को लेकर लगातार सवाल उठते रहे और ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को अस्पताल को संचालक ने फिर से बंद...