बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। पीलीभीत रोड पर फहम लॉन, फ्लोरा गार्डन और स्काई लार्क होटल पर सीलिंग के बाद आरिफ की अवैध मार्केट और शोरूम का बीडीए ने ध्वस्तीकरण करना शुरू कर दिया। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर, चलाया गया। इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई। 26 सितंबर को हुए बरेली दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे बीडीए ने पीलीभीत बाईपास रोड और जगतपुर क्षेत्र में उसकी दो बड़ी संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई शुरू होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और भारी दहशत फैल गई। ध्वस्तीकरण से पहले पुलिस ने पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, ताकि क...