नई दिल्ली, जनवरी 28 -- न्यूजीलैंड ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के खिलाफ वापसी की। बुधवार को चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया। न्यूजीलैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज में ये पहली जीत है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट के बीच पहले विकेट के लिए हुई 100 रन की साझेदारी की बदौलद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। भारत के लिए शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली और 23 गेंद में 65 रन की पारी खेली। इस हार के साथ बावजूद भारत सीरीज में 3-1 से आगे है।अभिषेक शर्मा का नहीं खुला खाता 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज का खाता...