नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि कैच छूटने और पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाने की वजह से उनकी टीम को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से दूसरे वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। पर्थ में पहले मैच में भारत को सात विकेट से हार मिली थी। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कम से कम तीन मौके गंवा दिए, जिनमें मैथ्यू शॉर्ट भी शामिल थे, जिन्होंने 78 गेंद में 74 रन की शानदार पारी खेली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ''हमने ठीक ठाक रन बनाए थे। लेकिन जब आप इस तरह के स्कोर का बचाव करते हुए कुछ मौके गंवाते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता।'' युवा कप्तान को पिच में भी कोई कमी नहीं दिखी। उन्होंने कहा, ''पहले म...