गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार को नकल सामग्री के साथ 10 विद्यार्थियों को पकड़ा है। उनके खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग (यूएफएम) के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि डीडीयू के कला संकाय भवन केंद्र पर दोपहर एक से चार बजे की पाली में अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं थी। इसी दौरान कक्ष निरीक्षक ने कुछ विद्यार्थियों नकल करते हुए पकड़ लिया। इसकी सूचना सहायक केंद्राध्यक्ष को दी गई। सहायक केंद्राध्यक्ष ने नियंता को जानकारी दी। नियंता मंडल के सदस्यों ने डॉ. वेद प्रकाश राय के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों की मदद से कमरों में विद्यार्थियों की तलाशी शुरू की। इसमें कुल 10 विद्यार्थी नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। उनके पास से मिली नकल सामगी को उत्तरपुस्...